scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये

Text Size:

चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,87,254 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,038 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 15,036 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,171 हैं।

चेन्नई में संक्रमण के 8,305 मामले सामने आये। इसके बाद कोयंबटूर में 2,228 और चेंगलपेट में 2,143 मामले दर्ज किये गये।

इससे पहले दिन में, राज्य के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम ने 60 वर्ष से अधिक आयु के और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए एहतियाती बूस्टर खुराक देने के लिए एक केन्द्र की शुरुआत की।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments