लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संयख्सा बुधवार को बढ़कर 23,106 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोविड के 10,937 नये मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटों में मेरठ, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और कानपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में, 17,074 कोविड संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों ने इस बीमारी को मात दिया है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कुल 80,342 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है।
भाषा जफर अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.