श्रीनगर, 30 अगस्त (भाषा)जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सीमावर्ती गुरेज सेक्टर में शनिवार को एक गांव में आग लगने से करीब 20 लोग घायल हो गए जबकि 27 भवन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के तुलैल इलाके के काशपोट गांव में एक घर में आग लग गई और आस-पास के भवनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग से कुल 27 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें ज्यादातर लकड़ी से बने मकान, गौशालाएं और एक आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तुलैल थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत 23 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए द्वार के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के लिए बांदीपोरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ)ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने तुलैल के काशपोट में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया है जिसमें कई घर जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने गुरेज के विधायक नजीर अहमद खान से बात की और सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।’’
सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी काश्पोट निवासियों को हुए नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित परिवारों को क्षतिपूर्ति और अस्थायी राहत केंद्र सहित अन्य सहायता तत्काल मुहैया करने को कहा है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.