रांची, 19 जनवरी (भाषा) झारखंड सरकार ने रांची के कांके स्थित रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) परिसर में टाटा न्यास को कैंसर देखभाल केंद्र बनाने के लिए 23.5 एकड़ जमीन देने का बुधवार को निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रिनपास परिसर में टाटा न्यास को कैंसर देखभाल केंद्र बनाने के लिए 23.5 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया जिसके तहत टाटा न्यास इस भूमि पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत कैंसर अस्पताल बनाएगा।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.