लखनऊ, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को आजमगढ़ मंडल में 22 सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने, उन्हें अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा 21 अप्रैल 2014 को जारी एक निर्देश के अनुसार स्नातक वेतनमान में पुरुष और महिला सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उम्मीदवारों का चयन उनकी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और शिक्षक-प्रशिक्षण योग्यता से प्राप्त गुणवत्ता अंकों और योग्यता के आधार पर किया जाना था।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों के गहन सत्यापन के दौरान 22 अभ्यर्थियों के फर्जी अंकपत्र और प्रमाण पत्र पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने, उन्हें अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। भाषा सलीम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.