लखनऊ, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की 2,145 घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान अब तक लगभग 103.56 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के तहत 32,99,811 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2,145 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग ने अब तक 62.13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 22,94,614 लीटर शराब जब्त की हैं। इसी प्रकार स्वापक नियंत्रण ब्यूरो एवं पुलिस विभाग ने अब तक 48.47 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 17,640 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस एवं आयकर विभाग ने अब तक लगभग 40.71 करोड़ रुपये मूल्य की 429 किलोग्राम बहुमूल्य धातुएं बरामद की हैं तथा लगभग 94.00 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 8,96,110 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए, जिसमें से मंगलवार को 41 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। उन्होंने बताया कि 631 लाइसेंस जब्त किए गए हैं तथा 2,080 लाइसेंस निरस्त किये गये हैं।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग ने 10,233 शस्त्र, 10,582 कारतूस, 232 विस्फोटक एवं 336 बम बरामद किए हैं और छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 186 कारखानों को अब तक सीज किया है।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,38,65,122 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 1,04,75,797 एवं निजी स्थानों से 33,89,325 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें दीवारों पर लिखी गई सामग्री, बैनर और पर्चे शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च के बीच मतदान हुआ था। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
भाषा जफर सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.