scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान

Text Size:

चेन्नई, 19 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे नगर निकाय चुनाव में कुल 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक 38 जिलों में 21.69 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे समाप्त होगी और पांच से छह बजे के बीच एक घंटे का समय कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए है।

तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अरियालुर जिले में सबसे ज्यादा 30.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा चेंगलपेट में 10.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चेन्नई में 17.88 प्रतिशत और कन्याकुमारी में 22.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments