scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपाकिस्तानी सीमा के जरिये आठ मार्च को अफगानिस्तान को 2,000 टन गेहूं भेजा जाएगा

पाकिस्तानी सीमा के जरिये आठ मार्च को अफगानिस्तान को 2,000 टन गेहूं भेजा जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारत युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान को मानवीय सहायता पहुंचाने के तौर पर उसे पाकिस्तान की सीमा के जरिए 4,000 टन गेहूं भेज चुका है और आठ मार्च को 2,000 टन अनाज की तीसरी खेप भेजी जाएगी। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि करीब एक महीने में स्थल मार्ग से पाकिस्तान सीमा होते हुए 125 करोड़ रूपये मूल्य का कुल 50,000 टन गुणवत्तापूर्ण गेहूं पहुंचाया जाएगा तथा गेहूं के रूप में और सहायता सरकार के फैसले पर निर्भर करेगी।

खाद्य सचिव ने कहा कि अफगानिस्तान को भारत से ‘बहुत अच्छी’ सहायता मिली है और गेहूं की पहली खेप 22 फरवरी को भेजी गयी थी तथा मार्च के आखिर तक 10,000 टन अनाज भेजा जाएगा ।

उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 40,000 अनाज 2000-2000 टन कर भेजा जाएगा।

इस साल आठ, 14 और 20 मार्च को पाकिस्तान सीमा होते हुए 2,000-2,000 टन गेहूं भेजा जाएगा। खाद्य सचिव के अनुसार अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व खाद्य कार्यक्रम को गेहूं पहुंचाया जाता है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments