हैदराबाद, 12 मई (भाषा) तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीएसबी) ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात से 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो तेलंगाना के 60 अपराधों समेत देशभर में 515 मामलों में कथित रूप से शामिल थे।
टीजीसीएसबी की निदेशक शिखा गोयल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक से 10 मई तक सूरत में चलाए गए विशेष अंतरराज्यीय अभियान में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें व्यवसायी और एक निजी बैंक के कर्मचारी भी शामिल थे।
गोयल ने बताया कि इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य साइबर अपराधों को बढ़ावा देने में इस्तेमाल अवैध बैंक खातों पर रोक लगाना था।
इन मामलों में चेक के माध्यम से किये गए लेनदेन समेत संदिग्ध नकदी निकासी शामिल थी। टीम ने 14 खाताधारकों और छह एजेंटों को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी 27 ‘म्यूल’ खाते चला रहे थे, जिनमें 4.37 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन हुए।
‘म्यूल’ खाता ऐसा बैंक खाता है जिसका उपयोग आपराधिक कमाई को रखने/अंतरित करने के लिए किया जाता है।
ब्यूरो ने बताया कि अकेले तेलंगाना में पांच आरोपियों ने चेक के जरिए 22.64 लाख रुपये निकाले।
बयान के अनुसार फरार संदिग्धों का पता लगाने एवं उनकी धर-पकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.