scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेश20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पीएचई कर्मी

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पीएचई कर्मी

Text Size:

मंदसौर, छह मई (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) के दस्ते ने शुक्रवार को यहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के एक कर्मचारी को इसी विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मी से भविष्य निधि प्रकरण के निराकरण के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

ईओडब्ल्यू के उज्जैन संभाग के पुलिस उपाधीक्षक अजय केथवास ने बताया कि पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त पम्प टेक्नीशियन प्रेम शंकर प्रधान की शिकायत पर विभाग के मंदसौर स्थित कार्यपालन यंत्री कार्यालय में लेखा संबंधी कार्य देखने वाले सहायक ग्रेड-3 कर्मी सैयद मुजीबुर्रहमान (43) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि प्रधान ने शिकायत की थी कि पेंशन प्रकरण व भविष्य निधि की उनकी फाइल के निराकरण के लिए मुजीबुर्रहमान ने रिश्वत मांगी है।

उन्होंने कहा कि इस पर योजना बनाकर रिश्वत की रकम के साथ प्रधान को भेजा गया तथा रिश्वत लेते हुए मुजीबुर्रहमान को रंगे हाथों पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि मुजीबुर्रहमान के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments