scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशहिमंत बिस्वा सरमा और उनकी बेटी को 'बदनाम' करने की कोशिश के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार

हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी बेटी को ‘बदनाम’ करने की कोशिश के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने ‘गलत मंशा’ से मंत्री और उनकी बेटी की एक तस्वीर साझा की थी.

Text Size:

गुवाहाटी: असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बदनाम करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने ‘गलत मंशा’ से मंत्री और उनकी बेटी की एक तस्वीर साझा की थी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह ने बताया कि स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘प्रतिबिंब लाइव’ के मुख्य संपादक तौफीकुद्दीन अहमद और समाचार संपादक इकबाल को ‘साजिश’ की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम के सख्त प्रावधानों के तहत ऐसे सभी प्रयासों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

अधिकारी ने कहा कि दोनों पत्रकारों को दिसपुर थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सिंह ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने सोशल मीडिया मंचों का उपयोग किसी भी तरह से इस साजिश को आगे बढ़ाने के लिए किया है.

वेबसाइट ने मंत्री के बेटी को गले लगाने की एक तस्वीर साझा की थी. इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बाद में वेबसाइट ने इस बात के लिए माफी मांगी कि उसने यह जिक्र नहीं किया था कि फोटो में दिख रही लड़की मंत्री की बेटी है.

पुलिस ने कहा कि पोस्ट वायरल करने वालों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: कट्टरपंथी ग्रुप ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने YouTube पर दिशा, निकिता, दीप सिद्धू और नवदीप के लिए उठाई आवाज


 

share & View comments