scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशइस्लामाबाद में 2 भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी लापता, भारत ने पाकिस्तान के सामने उठाया मामला

इस्लामाबाद में 2 भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी लापता, भारत ने पाकिस्तान के सामने उठाया मामला

सरकारी सूत्रों ने बताया कि दो कनिष्ठ कर्मी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे लेकिन वहां पहुंचे नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली : इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मी सोमवार सुबह से लापता हो गए. भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाया है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि दो कनिष्ठ कर्मी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे लेकिन वहां पहुंचे नहीं.

सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय के समक्ष यह मामला उठाया है और नयी दिल्ली को प्राथमिक रिपोर्ट भेजी है.

भारत द्वारा पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निलंबित किए जाने के दो सप्ताह बाद यह घटना हुई है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे.

share & View comments