मलकानगिरी, 27 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मलकानगिरी जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया, जिनमें से एक लड़की ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मिरंजन सेनापति ने बताया कि मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना 20 जुलाई को ओरकेल पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी।
पुलिस ने कहा कि जब लड़की अपने चाचा के साथ अपने घर जा रही थी उस दौरान 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर ‘लिफ्ट’ दी और उसे एक जंगल वाले इलाके में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।
लड़की ने अगले दिन अपने परिवार को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया।
लड़की के चाचा ने शनिवार को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा, ‘चूंकि ग्रामीण कोई कार्रवाई नहीं कर सके, इसलिए मैंने पुलिस से संपर्क किया।’
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सेनापति ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरा मामला मुदुलीपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया।
पुलिस ने बताया कि आरोप है कि पीड़िता के साथ 2024 से एक व्यक्ति दुष्कर्म कर रहा था, मामला तब प्रकाश में आया जब उसने हाल ही में एक सरकारी अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया।
पुलिस ने कहा कि उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.