नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्रालयों में सेवारत दो अतिरिक्त सचिवों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
आयोग ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुशील कुमार लोहानी और व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डी आनंदन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव, नितिन कुमार शिवदास खाड़े को ‘रिजर्व’ सूची में रखा गया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने दोनों पर्यवेक्षकों (लोहानी और आनंदन) की नियुक्ति के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग किया है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.