scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसंजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी कर अरोड़ा की नियुक्ति की सूचना दी. आदेश में कहा गया है कि एक अगस्त 2022 से उन्हें दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे जिनका एक साल का कार्यकाल आज खत्म होने जा रहा है. पुलिस लाइन में शाम 4 बजे उनके फेयरवेल का कार्यक्रम होगा.

अरोड़ा 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. तमिलनाडु में रहकर उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है. राज्य में रहते हुए उन्होंने वीरप्पन गैंग के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की थी और उनकी वीरता के लिए उन्हें मुख्यमंत्री से वीरता पदक भी मिला था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी कर अरोड़ा की नियुक्ति की सूचना दी. आदेश में कहा गया है कि एक अगस्त 2022 से उन्हें दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है.

अरोड़ा वर्तमान में आईटीबीपी के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. पुलिस सेवा में उनका एक लंबा सफर रहा है. अरोड़ा ने 1991 में एनएसजी की ट्रेनिंग ली थी जिसके बाद तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले एसएसजी के गठन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है.

साथ ही तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में उन्होंने पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी काम किया है.

अरोड़ा को सराहनीय सेवा के लिए 2004 में पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक सहित कई पदकों से सम्मानित किया गया है.


यह भी पढ़ें: राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर बोले देवेंद्र फडणवीस- महाराष्ट्र के विकास में मराठी लोगों का भी योगदान


 

share & View comments