scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोगों की मौत

Text Size:

लखनऊ, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में 17 जुलाई को शाम आठ बजे से लेकर 18 जुलाई को शाम आठ बजे के बीच विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में 18 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक चित्रकूट में छह लोगों जबकि महोबा, बांदा और मुरादाबाद में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। वहीं गाजीपुर, ललितपुर और गोंडा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

बयान के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को चित्रकूट में दो लोगों की डूबने से मौत हुई जबकि मुरादाबाद में 17 जुलाई को तीन व्यक्तियों की डूबने से मौत हुई। वहीं, गाजीपुर में 18 जुलाई को एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई।

इसी तरह बांदा में 17 और 18 जुलाई के बीच अतिवृष्टि की वजह से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं महोबा में अतिवृष्टि की वजह से दो व्यक्तियों की और चित्रकूट में अतिवृष्टि की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हुई।

बयान के मुताबिक ललितपुर में 18 जुलाई को अतिवृष्टि की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई। महोबा में सांप काटने से एक व्यक्ति की, जबकि गोंडा में सांप काटने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई।

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments