scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के सीधी में बस के नहर में गिरने से 18 लोगों की मौत, 20 लापता

मध्य प्रदेश के सीधी में बस के नहर में गिरने से 18 लोगों की मौत, 20 लापता

मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बस दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य में निर्मित एक लाख नए आवासों के लाभार्थियों के लिए गृह-प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे सात महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लापता हैं. वहीं, हादसे के बाद सात लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने यह जानकारी दी है.

जोगा ने बताया, ‘अब तक बाणसागर नहर से 18 शवों को निकाल लिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘कम से कम 20 यात्रियों के लापता होने की आशंका है और उनकी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.’

जोगा ने कहा कि हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं. उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ.

चौहान ने कहा, ‘सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन से और राहतकार्य में लगे हुए लोगों से चर्चा कर रहा हूं. बहुत दुःखद है कि दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गई है. मन बहुत व्यथित है. बचावकार्य लगातार जारी है. कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है.’

मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बस दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य में निर्मित एक लाख नए आवासों के लाभार्थियों के लिए गृह-प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए नए आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करना था.

घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है.

चौहान ने कहा, ‘मेरे भाइयों-बहनों, आज हम उत्साह से एक लाख घरों में गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे, लेकिन सीधी में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने की दुखद सूचना मिली है.’

उन्होंने कहा, ‘राहत और बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. हम सबको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आप भी सबके सकुशल होने की प्रार्थना कीजिए.’

चौहान ने कहा, ‘हम आज के इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित करते हैं. इसे किसी और दिन करेंगे.’

यह कार्यक्रम भोपाल स्थित मिन्टो हॉल में मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होना था और शाह को गृह-प्रवेशम कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करना था. इसके अलावा, इस मौके पर शाह और मुख्यमंत्री चौहान आवास के लाभार्थियों से संवाद भी करने वाले थे.

चौहान ने कहा कि इस बस हादसे के कारण मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सीधी के जिलाधिकारी से दुर्घटना के मामले में बात कर बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिये हैं.’

चौहान ने कहा, ‘नहर के जलस्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है. मौके पर मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की टीम मौजूद है. मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं.’

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास लगभग 50 यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे कई लोगों की मरने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.


यह भी पढ़ें: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया, 4 मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर


 

share & View comments