scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशओडिशा के गंजाम में संगठित आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई में 18 लोग गिरफ्तार

ओडिशा के गंजाम में संगठित आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई में 18 लोग गिरफ्तार

Text Size:

ब्रह्मपुर, चार मई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में एक विशेष अभियान में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई के लिए शनिवार रात को अस्का, भंजनगर, चामखंडी, कोटिनाडा, पोलसारा और शेरागाडा थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कुल 17 आग्नेयास्त्र और 66 कारतूस बरामद किए जाने के बाद गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) नीति शेखर ने कहा, ‘‘हम हथियार आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एक विशेष टीम बनाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि यह संभावना है कि आरोपियों ने राज्य के बाहर से आग्नेयास्त्र खरीदे हों।

पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान चलाया गया और आग्नेयास्त्र जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से ज्यादातर पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments