scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिये अगले 24 घंटे में 18 उड़ानें निर्धारित

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिये अगले 24 घंटे में 18 उड़ानें निर्धारित

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की निकासी के ‘आपरेशन गंगा’ अभियान के तहत भारतीयों को वापस लाने के वास्ते अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान की गति लगातार तेज हो रही है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीयों को वापस लाने के वास्ते अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इसमें बुखारेस्ट से सात उड़ान, बुडापेस्ट से पांच उड़ान, पोलैंड स्थित रिसेलो से तीन उड़ान, स्लोवाकिया के कोसित्से से एक उड़ान तथा रोमानिया के सुचियाना से दो उड़ान शामिल है।

बागची ने बताया कि यूक्रेन से भारतीयों को देश वापस लाने के लिये चलाए जा रहे आपरेशन गंगा अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 15 उड़ानें भारत पहुंच चुकी हैं और 3,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया ।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 30 उड़ानें भारत आ चुकी हैं।

भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकालने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments