scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशहिमाचल में कोविड-19 के 1,766 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

हिमाचल में कोविड-19 के 1,766 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

Text Size:

शिमला, 24 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1,766 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,62,087 हो गयी। इस बीच संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,927 पर पहुंच गयी। मृतकों में दो साल की एक बच्ची भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में मृतकों की यह सबसे अधिक संख्या है।

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 3,035 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,42,589 हो गयी है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,541 है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments