scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशनागपुर के कोराडी में निर्माणाधीन मंदिर के द्वार का स्लैब ढहने से 17 लोग घायल

नागपुर के कोराडी में निर्माणाधीन मंदिर के द्वार का स्लैब ढहने से 17 लोग घायल

Text Size:

नागपुर, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में शनिवार को महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान मंदिर के निर्माणाधीन द्वार का स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रात आठ बजे हुई।

अधिकारियों ने कहा, “17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, दमकल विभाग और आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया। एनडीआरएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी विपिन इटनकर और पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि स्लैब ढहने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय में विशेषज्ञ घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments