हैदराबाद, 12 मई (भाषा) सीमावर्ती राज्यों में रह रहे तेलंगाना के 162 लोग दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन पहुंच गए हैं। तेलंगाना सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना भवन पहुंचे 162 लोगों में जम्मू-कश्मीर और पंजाब के विभिन्न संस्थानों के क्रमश: 56 और 106 लोग शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि 130 लोग आवश्यक सहायता प्राप्त करने के बाद अपने-अपने गृहनगर के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि शेष को तेलंगाना भवन में ठहराया जा रहा है और वे बाद में जायेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों से लौटने वाले नागरिकों को तेलंगाना भवन के माध्यम से पूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। यह भवन सभी राहत प्रयासों के लिए नोडल समन्वय केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।
स्थानीय आयुक्त गौरव उप्पल ने सोमवार को व्यक्तिगत रूप से व्यवस्था की समीक्षा की तथा विद्यार्थियों से बातचीत की।
बातचीत के दौरान कई विद्यार्थियों ने कहा कि उनके शिक्षण संस्थान उनसे लौट आने को कह रहे हैं क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सुधरने लगी है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों ने पहले घर जाने और स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाने के बाद शिक्षण संस्थानों में लौटने की इच्छा प्रकट की है।
इस पर उप्पल ने संबंधित विश्वविद्यालयों से संपर्क किया और उनसे फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अपील की। शिक्षण संस्थानों ने इस प्रकार के सहयोग पर सहमति व्यक्त की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने के साथ ही रविवार शाम से संकटकालीन फोनकॉल की संख्या कम हो गयी है तथा अब केवल कुछ ही और लोगों के आने की उम्मीद है।
नौ मई को तेलंगाना सरकार ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच सीमावर्ती राज्यों में रह रहे अपने लोगों को समय पर सहायता, सूचना और सहयोग देने के लिए तेलंगाना भवन में चौबीसों घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना की घोषणा की थी।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.