नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नये मामले सामने आए जबकि एक और मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान संक्रमण की दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नये मामलों के साथ ही अब तक संक्रमण के कुल 18,62,802 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और कोविड-19 के कारण 26,141 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 36,731 नमूनों की जांच की गयी।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.