scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेश'बिग बॉस 19' में आमाल मलिक, आवेज दरबार, प्रणीति मोरे सहित 16 प्रतिभागी शामिल

‘बिग बॉस 19’ में आमाल मलिक, आवेज दरबार, प्रणीति मोरे सहित 16 प्रतिभागी शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) मशहूर गायक-संगीतकार आमाल मलिक, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम अभिनेता जीशान कादरी और कॉमेडियन प्रणीत मोरे सहित कुल 16 प्रतिभागी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आएंगे।

‘बिग बॉस’ का 19वां संस्करण रविवार रात से शुरू हो चुका है और इस बार भी अभिनेता सलमान खान इसके प्रस्तोता हैं।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिभागियों की सूची में ‘अनुपमा’ में अभिनय कर चुके गौरव खन्ना, सोशल मीडिया हस्तियां आवेज दरबार और नगमा मिराजकर, ‘जुबली टॉकीज’ के अभिनेता अभिषेक बजाज और ‘365 डेज़’ फिल्म से प्रसिद्ध पोलिश अभिनेत्री नतालिया जानोसेक भी शामिल हैं।

इसके अलावा स्केच-कॉमेडी क्रिएटर मृदुल तिवारी, अभिनेता फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, मिस दीवा यूनिवर्स 2018 विजेता नेहल चूडासमा, मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकीं तान्या मित्तल, और ‘स्प्लिट्सविला 10’ के विजेता बसीर अली भी इस सीज़न का हिस्सा हैं।

‘बिग बॉस’ एक अंतरराष्ट्रीय शो ‘बिग ब्रदर’ का भारतीय संस्करण है, जिसमें प्रतियोगियों को बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटकर एक ही घर में रहना होता है। शो के दौरान उन्हें विभिन्न कार्य दिए जाते हैं और हर सप्ताह बेदखली के लिए नामित किया जाता है।

शो का पिछला सीज़न अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था और इसका फिनाले जनवरी में हुआ था। उस सीज़न में करनवीर मेहरा विजेता बने थे, जबकि विवियन डिसेना रनर-अप रहे थे।

सलमान खान वर्ष 2010 से इस शो के प्रस्तोता हैं।

‘बिग बॉस’ सीजन 19 का प्रसारण रविवार से रात नौ बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर शुरू हो चुका है।

भाषा मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments