scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशधूपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की 15 और कंपनियां भेजी जाएंगी

धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की 15 और कंपनियां भेजी जाएंगी

Text Size:

कोलकाता, 31 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 15 और कंपनियां भेजेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि ये सुरक्षाकर्मी शनिवार तक पहुंच जाएंगे।

पश्चिम बंगाल सरकार को बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत निर्वाचन आयोग की सलाह पर यह निर्णय लिया है। धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की कुल 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

इसने राज्य सरकार से तैनाती में संबंधित विभागों के साथ सहयोग करने को भी कहा।

भाजपा विधायक बिष्णु पद रे की 25 जुलाई को मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

उपचुनाव पांच सितंबर को होगा और मतगणना आठ सितंबर को होनी है।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments