scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशगाजियाबाद में प्रतिबंधित कफ सिरप की 15.7 लाख शीशियां जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में प्रतिबंधित कफ सिरप की 15.7 लाख शीशियां जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस और अपराध शाखा ने दिल्ली-मेरठ रोड स्थित एक गोदाम से चार ट्रकों में छिपाकर रखी गई प्रतिबंधित कफ सिरप की 15.7 लाख से अधिक शीशियां जब्त कीं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई सोनभद्र पुलिस से मिली एक गुप्त सूचना के बाद नंदग्राम पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से की। सोनभद्र पुलिस ने हाल में इसी तरह की खेप ले जा रहे ड्रग तस्करों के एक और समूह को पकड़ा था।

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) केशव कुमार चौधरी के अनुसार, घूकना मोड़ के पास एक गोदाम में छापेमारी कर ‘एस्कूफ’, ‘फेंसेडिल’ और ‘टपेंटाडोल’ ले जा रहे चार ट्रक खड़े पाए गए और ट्रकों को इंदौर से गुवाहाटी चूना पत्थर ले जाने के बहाने बुक किया गया था।

चौधरी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘कुल मिलाकर, ट्रकों से 1,150 डिब्बों में भरी 15,73,500 शीशियां बरामद की गईं। ये खेप चूना पत्थर की बोरियों के पीछे छिपाई गई थीं।’

उन्होंने बताया कि जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.4 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने कहा कि कोडीन-आधारित कफ सिरप मूल रूप से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए बनाए जाते थे, लेकिन अब इनका नशे के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने ऐसे सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एबॉट फार्मा जैसी कंपनियों ने दिसंबर 2024 में फेंसेडिल का उत्पादन बंद कर दिया है।’

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सौरव त्यागी (37), शादाब (29), शिवकांत (32), संतोष भड़ाना (32), अंबुज (26), धर्मेंद्र (49), दीपू यादव (24) और सुशील यादव (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने त्यागी और भड़ाना, दोनों ट्रांसपोर्टरों को इस गिरोह का मुख्य संचालक बताया है। पूछताछ के दौरान, दोनों ने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई राज्यों और सीमा पार बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति करने की बात कबूल की।

उन्होंने बताया कि कफ सिरप की खेप के अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये नकद, एक कार, दो लैपटॉप, सात रबर स्टैंप, 10 नकली सिम कार्ड और कई जाली दस्तावेज बरामद किए।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments