scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर और लद्दाख में फंसे 146 यात्रियों को हवाई मार्ग से निकाला गया

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फंसे 146 यात्रियों को हवाई मार्ग से निकाला गया

Text Size:

जम्मू, आठ मार्च (भाषा) भारतीय वायुसेना और सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर फंसे कुल 146 लोगों को निकाला और उन्हें उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के एएन-32 करगिल कूरियर विमान ने 111 लोगों को निकाला जबकि एमआई -172 पवन हंस हेलीकॉप्टर ने 35 लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि 41 लोगों को जम्मू से करगिल पहुंचाया गया और 12 लोगों को करगिल से जम्मू ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह एएन-32 विमान करगिल से 16 लोगों को श्रीनगर लेकर गया जबकि श्रीनगर से 42 लोगों को करगिल पहुंचाया गया।

एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर 323 लोगों को श्रीनगर से करगिल और तीन लोगों को लेह से करगिल लेकर गया।

जनवरी में भारी बर्फबारी की वजह से 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए वायुसेना नियमित तौर पर सी-17, सी-130 और एएन-32 विमान का संचालन कर रही है।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments