पूर्णिया (बिहार), 25 मार्च (भाषा) जिले की डगरुआ थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाये जा रहे 143.5 किलोग्राम गांजा का खेप बरामद कर इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान रेहान अली और नयन मियां के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले हैं।
डगरूआ थाना पुलिस के रात्रि गश्ती के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 के बरसोनी टोल प्लाजा पर वाहनों की तलाशी के क्रम में जब एक पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो चालक और उसका सहायक वाहन छोड़कर भागने लगे।
पुलिस बल को उक्त वाहन की तलाशी के क्रम में 17 पैकेट में रखा 143.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाषा स0 अनवर अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.