लेह, 31 जनवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25,869 हो गई। इसके साथ ही यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,212 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 165 और करगिल के 59 लोग थे। लद्दाख में 182 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24,460 हो गई।
उन्होंने बताया कि नए 133 मामलों में से, लेह जिले में 102 और करगिल जिले में 31 लोग संक्रमित पाए गए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 1,212 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 808 और करगिल जिले में 404 लोग उपचाराधीन हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.