scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशवाहन के खड्ड में गिरने से 13 बारातियों की मौत, दो घायल

वाहन के खड्ड में गिरने से 13 बारातियों की मौत, दो घायल

Text Size:

देहरादून, 22 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच सोमवार देर रात एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 13 बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे हुए हादसे के समय वाहन में 15 बाराती सवार थे जिसमें से 13 की मृत्यु हो गयी।

बल के मुताबिक शवों को खड्ड से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

हादसे की जानकारी मध्यरात्रि के बाद तीन बजे मिल पायी जिसके बाद तलाश एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया।

दुर्घटना के समय मैक्स वाहन टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे बारातियों को लेकर डांडा ककनई गांव आ रहा था।

भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments