scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

गढ़चिरौली के पुलिस उप-महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि यह मुठभेड़ एटापल्ली के कोटमी के पास जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने बताया कि तब वहां नक्सली एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे.

Text Size:

मुंबईः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को तड़के पुलिस के सी-60 कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गढ़चिरौली के पुलिस उप-महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि यह मुठभेड़ एटापल्ली के कोटमी के पास जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने बताया कि तब वहां नक्सली एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे.

पाटिल ने बताया ‘विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस के दल और सी-60 कमांडो ने जंगल में खोज अभियान शुरु किया.’

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल को देखा और गोलीबारी शुरू कर दी. सी-60 कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 13 नक्सली मारे गए.

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. शेष नक्सली घने जंगल में भाग निकले.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. खोज अभियान अभी जारी है.


यह भी पढ़ेंः नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक युद्ध की बात एकदम बेतुकी- बस्तर जाकर देखिए, वहां अरसे से युद्ध जारी है


 

share & View comments