एचेरला (आंध्र प्रदेश), एक दिसंबर (भाषा) श्रीकाकुलम जिले में 13 बांग्लादेशी मछुआरों का पता लगाया गया है जो कथित तौर पर बहकर भारतीय जलक्षेत्र में आ गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश के भोला जिले के मूल निवासी ये सभी मछुआरे रविवार को श्रीकाकुलम तट पर पहुंचे थे, जब समुद्र में उनकी नाव का इंजन खराब हो गया था।
श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक के वी महेश्वर रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्होंने (मछुआरों ने) बताया कि वे 10 नवंबर को मछली पकड़ने के लिए ढाका से निकले थे और पिछले 20 दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण भारतीय जलक्षेत्र में पहुंच गए।
मछुआरों ने अधिकारियों को बताया कि वे केवल सात दिनों के लिए भोजन साथ लेकर निकले थे इसलिए बाकी की यात्रा के दौरान केवल पानी पीकर रहे।
रेड्डी ने कहा कि स्थानीय मछुआरों ने विदेशी नौका को देखा और पुलिस को सूचित किया। अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि नौका भारत के अनन्य आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में प्रवेश कर चुकी है, जो 200 समुद्री मील तक विस्तृत है। ईईजेड में किसी विदेशी नौका को प्रवेश करने से पहले भारतीय अधिकारियों की अनिवार्य अनुमति की आवश्यकता होती है।
पुलिस ने कहा कि यह प्रवेश भारतीय समुद्री क्षेत्र अधिनियम, 1981 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध है।
स्थानीय अधिकारियों ने अपने बांग्लादेशी समकक्षों को सूचित कर दिया है और आगे की प्रक्रिया जारी है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
