scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश12वीं पास 'अनाथ', बीकॉम और कानून का छात्र- क्लब हाउस 'बलात्कार की धमकी' मामले में तीसरी गिरफ़्तारी

12वीं पास ‘अनाथ’, बीकॉम और कानून का छात्र- क्लब हाउस ‘बलात्कार की धमकी’ मामले में तीसरी गिरफ़्तारी

तीनों कथित तौर पर या तो भाग ले रहे थे या स्पीकर थे, दो क्लब हाउस के मॉडरेटर थे. चौथा आरोपी रितेश झा 'फरार' है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस साइबर सेल की एक टीम ने गुरुवार को ऑडियो चैट ऐप क्लब हाउस पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक सेक्सिस्ट टिप्पणी करने के आरोप में हरियाणा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों ने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों में करनाल के 19 वर्षीय आकाश सुयाल, जो ‘किरा एक्सडी’ नाम के क्लब हाउस आईडी के मालिक हैं, फरीदाबाद के 21 वर्षीय जैष्णव कक्कड़ (आईडी जैष्णव), और 22 वर्षीय यश पाराशर (एकाधिक आईडी) हैं.

सूत्रों ने कहा, सुयाल एक ‘अनाथ’ इंटरमीडिएट स्नातक छात्र है, कक्कड़ बीकॉम छात्र है और पाराशर ‘राजनीतिक पृष्ठभूमि’ के साथ कानून के छात्र हैं. सूत्रों ने बताया कि मामले का चौथा आरोपी रितेश झा ‘फरार’ है. झा ने कथित तौर पर पिछले साल विवादास्पद यूट्यूब चैनल ‘लिबरल डोज‘ बनाया था.

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा, गिरफ्तार किए गए तीनों या तो दो क्लब हाउस रूम के प्रतिभागी, स्पीकर या मॉडरेटर थे- उन्होंने ‘मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों की तुलना में अधिक सुंदर हैं’ और ‘लड़कियों को उच्च जाति के लड़कों से शादी करने का विशेषाधिकार नहीं है’ और बलात्कार की धमकी और सांप्रदायिक टिप्पणी की थी.

सूत्रों ने बताया कि क्लब हाउस के दो रूम सोमवार को बनाए गए थे- पहला दोपहर करीब तीन बजे और दूसरा शाम साढ़े सात बजे के आसपास.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए चैट रूम की एक वीडियो रिकॉर्डिंग में लगभग 18-20 प्रतिभागियों ने ‘मुस्लिम महिलाओं के निजी अंगों, ‘बाबरी मस्जिद’, ‘घर वापसी (हिंदू धर्म में रूपांतरण)’ , इस्लामोफोबिक और सेक्सिस्ट टिप्पणी और ‘ओडिपस कॉम्प्लेक्स’ पर चर्चा करते हुए देखा गया है.

मुंबई पुलिस की कार्रवाई एक 33 वर्षीय हिंदू महिला द्वारा बुधवार देर रात प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद आई है. दिप्रिंट के पास प्राथमिकी की एक प्रति है.

अपनी शिकायत में, उसने कहा कि इन दो क्लबहाउस रूम ने उसकी और अन्य महिलाओं की ‘नीलामी’ की. इसके अलावा, उनकी शिकायत में कहा गया है पिछले साल इसी तरह के दो और क्लब हाउस रूम बनाए गए थे, जहां उन्हें और चार अन्य महिलाओं को पुरुषों के एक समूह द्वारा ‘नीलामी’ की गई थी. पिछले दो क्लब हाउस में से पहला 27 अक्टूबर के आसपास और दूसरा एक महीने बाद 27 नवंबर को बनाया गया था.

सूत्रों ने कहा कि क्लब हाउस आईडी ‘सल्लोस’, ‘बिस्मिल्लाह’ और ‘हर्ष’ के मालिकों की भी पहचान की जानी बाकी है.


यह भी पढ़ें : रेप की धमकी, मुस्लिमों को गालियां देने वाले क्लबहाउस यूजर्स ने कहा-‘ये सिर्फ मजे और फ्रस्ट्रेशन दूर करने के लिए किया’


गिरफ्तार किए गए 3 कौन हैं?

किरा एक्सडी आईडी के मालिक आकाश सुयाल ने पहले दिप्रिंट से बात की थी. वह पहले समूह का मॉडरेटर लगता था और दूसरे में भी सक्रिय था.

एक सूत्र ने कहा, ‘किरा एक्सडी, दोनों समूहों का हिस्सा था. उसने मुस्लिम मां (पहला समूह) के बारे में टिप्पणी की और एक नाबालिग (दूसरे समूह) को बलात्कार की धमकी भी दी, सुयाल ने पुलिस को बताया कि उसने यह सब इसलिए किया क्योंकि उसने छह महीने पहले दिल का दौरा’ पड़ने के कारण अपने पिता को खो दिया था.

सूत्र ने कहा, ‘वीडियो इंटरनेट की गड़बड़ी के कारण नहीं चल पाए, इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कियारा ने एक मुस्लिम महिला के साथ यौन संबंध रखने के बारे में बात की थी (अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल), जिसकी तुलना ‘सात मंदिर बनाने’ के बराबर थी , सूत्र ने कहा, यह बात सत्यापित हो गई की यह उसकी ही आवाज थी. उनके पिता का राजनीतिक जुड़ाव भी है.

जैशव बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है, जिसने पहले दिप्रिंट को बताया था कि उसने ‘डार्क ह्यूमर‘ के लिए टिप्पणी की थी.

सूत्रों ने बताया कि यश पाराशर फरीदाबाद के ‘राजनीतिक पृष्ठभूमि’ से ताल्लुक रखते हैं.

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय कानून के छात्र ने क्लब हाउस आईडी का इस्तेमाल किया, जिसका नाम एफआईआर में रखा गया है – ‘बॉस ब्राह्मण’, ‘शेर सिंह का पापा’, ‘बाइकर गैंग 5’ और ‘यश पाराशर’ -ने पिछले साल भी कुछ महिलाओं की नीलामी की. प्रोफाइल के बायो में अन्य अपमानजनक और सेक्सिस्ट कंटेंट के बीच ‘संभावित बलात्कारी’ जैसे विवरण शामिल हैं. इसके बाद अक्टूबर में पहला क्लब हाउस रूम बनाया गया.

सूत्र ने कहा, Pardhan @haryana_aala कुछ अन्य लोगों के बीच – दोनों समूहों में महिलाओं को टारगेट करने के लिए उन्होंने आईडी का इस्तेमाल किया.

‘ईद स्पेशल’, सुल्ली डील और बुल्ली बाई

प्राथमिकी में रितेश झा का भी उल्लेख है, जिन्होंने पिछले साल महिलाओं को टारगेट करने के लिए क्लब हाउस पर कथित तौर पर कई आईडी – ‘उवू’, ‘सेक्युलर डोगे’, ‘लिबरल डोज’ और ‘रितेश झा’ का इस्तेमाल किया था.

झा कथित तौर पर पिछले साल मई में बनाए गए ‘लिबरल डोगे’ नामक YouTube LIVE चैनल के पीछे का व्यक्ति था. चैनल ने एक अपमानजनक और यौन वीडियो में पाकिस्तानी महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कीं. इस वीडियो का नाम ‘ईद स्पेशल’ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ की गई, जिसके बाद जुलाई में विवादित सुली डील ऐप आया.

शिकायतकर्ता ने बुधवार को दिप्रिंट से कहा, ‘उन्होंने अपमानजनक भाषा, अश्लील सेक्सिस्ट, जातिवादी गालियों का इस्तेमाल किया और चैट रूम बनाए क्योंकि हमने सुल्ली डील, दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों के खिलाफ उत्पीड़न के खिलाफ बात की थी. हमारे शरीर के अंगों की नीलामी की.’

पहले क्लब हाउस समूह की आंशिक स्क्रीन रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद, दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर नाराजगी और दिल्ली महिला आयोग के पत्र के बाद मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की थी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments