scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से हरियाणा के 1234 विद्यार्थियों को निकाला गया: खट्टर

यूक्रेन से हरियाणा के 1234 विद्यार्थियों को निकाला गया: खट्टर

Text Size:

गुरुग्राम, छह मार्च (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य के करीब 1800 विद्यार्थी युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें से 1234 को निकाल लिया गया है।

खट्टर ने उस देश से लौटे विद्यार्थियों से बातचीत करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बाकी विद्यार्थियों में 80 अब भी यूक्रेन के शहरों में फंसे हैं जबकि अन्य देश की सीमाओं पर पहुंच गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने यूक्रेन में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है , उन्हें इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।

जब उनसे उन विद्यार्थियों के बारे में पूछा गया, जिनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी है तो उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद सरकार इस मुद्दे पर उनके कॉलेजों से बातचीत करेगी।

खट्टर ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से वापस लाना है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments