scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये

Text Size:

भुवनेश्वर, सात मार्च (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12,86,009 हो गयी है । राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,101 पर स्थिर है । स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी ।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के ये दैनिक मामले पिछले साल 26 दिसंबर के बाद से सबसे कम हैं । इसमें कहा गया है कि 26 दिसंबर को संक्रमण के 112 नये मामले सामने आये थे ।

इसमें कहा गया है कि आज सामने आये 120 नये मामलों में से 26 बच्चे हैं ।

बुलेटिन में कहा गया है कि ओडिशा में फिलहाल 1313 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अब तक 12,75,542 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments