scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशमुंबई हवाई अड्डे पर 120 विदेशी जंगली जानवर बरामद, दो लोग हिरासत में

मुंबई हवाई अड्डे पर 120 विदेशी जंगली जानवर बरामद, दो लोग हिरासत में

Text Size:

मुंबई, 26 जून (भाषा) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 120 जीवित विदेशी वन्य जीवों को जब्त किया गया। जब्त किए गए इन जानवरों में इगुआना और सुमात्रा धारीदार खरगोश जैसी दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार रात बैंकॉक से शहर पहुंचे मुंबई के दो निवासियों के सामान से यह इन्हें बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि विदेशी जानवरों की बरामदगी के बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि भूरी ‘बेसिलिस्क’ छिपकलियां, इगुआना, सुमात्रा धारीदार खरगोशों सहित 120 जीवित जानवर छोटे प्लास्टिक व जूट के बक्सों में भरे हुआ मिले।

अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सीमा शुल्क और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारी जानवरों को उन देशों में वापस भेज रहे हैं, जहां से उन्हें तस्करी कर लाया गया था।

उन्होंने बताया कि रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर के विशेषज्ञों ने जानवरों को बचाने और उन्हें स्थिर करने में सहायता की।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments