नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के दोमोहोनी क्षेत्र में बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारी ने यह जानकारी दी है. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि 12 कोच प्रभावित हुए हैं. दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल वैन के साथ डीआरएम और एडीआरएम मौके पर पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा रेलवे ने गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं.
#UPDATE | Guwahati-Bikaner Express derailment | "Following a sudden jerk several bogies overturned. There are casualties…," a passenger claims pic.twitter.com/kZYGFpnXWo
— ANI (@ANI) January 13, 2022
जानाकरी मिली है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई. हादसे का अनुभव करने वाले एक यात्री ने कहा, ‘अचानक झटके के बाद कई डिब्बे पलट गए. हताहत हुए हैं…’
बता दें कि सबसे नजदीकी अस्पताल घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट: 50 महिलाएं, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी टिकट