scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशमुंबई अपराध शाखा की 117 साल पुरानी इमारत ढहाई जाएगी

मुंबई अपराध शाखा की 117 साल पुरानी इमारत ढहाई जाएगी

Text Size:

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) स्वतंत्रता-पूर्व युग में लोकमान्य तिलक की गिरफ्तारी और आधुनिक समय में आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ सहित कई ‘हाई-प्रोफाइल’ आपराधिक जांच मामलों की साक्षी बनी मुंबई अपराध शाखा की 117 साल पुरानी प्रतिष्ठित इमारत को जल्द ही ढहा दिया जाएगा।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त मुख्यालय के अंदर स्थित इस दो मंजिला ढांचे को असुरक्षित और मरम्मत से परे घोषित किया गया है। इसकी जगह नवीनतम तकनीक से लैस आधुनिक छह मंजिला इमारत बनाई जाएगी।

‘मलाड स्टोन’ से बनी इस पुरानी इमारत में नौ जून 1909 को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय ने कार्य शुरू किया था। ब्रिटिश शासन के दौरान मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और अन्य महत्वपूर्ण शाखाएं यहीं से संचालित होती थीं।

इस इमारत ने देश के इतिहास के कई अहम अध्याय देखे हैं, जिनमें 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, अरुण गवली, अबू सलेम और अभिनेता संजय दत्त से हुई पूछताछ शामिल है। 1925 के कुख्यात बावला हत्याकांड की जांच भी यहीं हुई थी।

पुलिस इतिहासकार दीपक राव ने बताया कि अपराध शाखा में काम करने वाले हर पुलिसकर्मी का इस इमारत से भावनात्मक जुड़ाव है। वहीं, एक अन्य इतिहासकार रोहिदास दुसर ने कहा कि हर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी का सपना होता है कि वह इस प्रतिष्ठित इमारत के केबिन में बैठे।

यह दो मंजिला इमारत पिछले सप्ताह खाली करा ली गई थी और 26/11 आतंकी हमले की बरसी के कार्यक्रम के बाद इसे ढहा दिया जाएगा। अधिकारियों के कार्यालयों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments