scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशआतंकवाद, घुसपैठ से लड़ने में योगदान के लिए 117 जवानों को सम्मानित किया गया

आतंकवाद, घुसपैठ से लड़ने में योगदान के लिए 117 जवानों को सम्मानित किया गया

Text Size:

उधमपुर, 15 मार्च (भाषा) सेना की उत्तरी कमान ने यहां आयोजित एक समारोह के दौरान केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात अपने 117 जवानों को आतंकवाद और घुसपैठ के खिलाफ लड़ाई में वीरतापूर्ण एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया।

‘सेना मेडल’ से सम्मानित होने वाले जवानों में एक लेफ्टिनेंट जनरल और दो मेजर जनरल भी शामिल हैं।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ने अधिकारियों, जूनियर कमीशन अधिकारियों और अन्य रैंक के जवानों को पुरस्कार दिये।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस दिखाने वालों को 92 वीरता पुरस्कार जबकि राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा के लिए 25 उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि 92 वीरता पुरस्कारों में से 19 पुरस्कार उन शहीदों के परिवारों को दिए गए, जिन्होंने कर्तव्य निभाने के दौरान लड़ते हुए जान न्यौछावर कर दी। इनमें 44 राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) के मेजर मयंक विश्नोई भी शामिल रहे, जिन्होंने घाटी में एक आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान 12 आम नागरिकों को बचाया और एक आतंकी को मार गिराया था।

भाषा

शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments