scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नये मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत

ओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नये मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 11,086 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन से 597 ज्यादा हैं जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि दैनिक संक्रमण दर 14.96 प्रतिशत से बढ़कर 15.62 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 70,990 नमूनों की जांच की गई।

नये मामलों में से एक तिहाई मामले यानी 3,469 मामले खुर्दा जिले से सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,416 और कटक में 766 मामले सामने आए। नये मरीजों में करीब 1,061 बच्चे हैं।

दैनिक मामले पिछले एक हफ्ते की तुलना में 56 प्रतिशत बढ़े। राज्य में सोमवार को 10,489 मामले दर्ज किए गए थे।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब 80, 914 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जिनमें से 27,010 का खुर्दा में इलाज चल रहा है। उसमें बताया गया कि संक्रमण से दो और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,488 हो गई है। अब तक 53 मरीजों की अन्य गंभीर बीमारियों के चलते मौत हो गई।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 11,55,487 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 10,66,032 मरीज संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments