रांची: यहां नक्सली गुरिल्लाओं ने मंगलवार तड़के एक आईईडी विस्फोट कर दिया जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मी लंबी दूरी की गश्त (एलआरपी) पर थे जब उनका वाहन आईईडी की चपेट में आ गया. विस्फोट के बाद नक्सली गुरिल्लाओं ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की.
विस्फोट में कोबरा के आठ जवान और जिला पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए. यह घटना सरायकेला जिला के कुचाई में जंगलों में हुई. घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए विमान द्वारा रांची भेजा गया है. घटना सुबह 6ः52 पर हुई.
Jharkhand: An IED exploded at 4:53 am today in Kuchai area of Saraikella on the troops of 209 CoBRA and Jharkhand police who were out on special operations. 8 CoBRA personnel & 3 Jharkhand police personnel injured. The injured jawans have been brought to a hospital in Ranchi. pic.twitter.com/rO31QkbAXc
— ANI (@ANI) May 28, 2019
घटना उस समय घटी जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 209 कोबरा बटालियन के जवान और झारखंड की पुलिस एक खास अभियान पर बाहर निकली थी. घायलों में 8 सुरक्षाकर्मी झारखंड पुलिस की कोबरा बटालियन से हैं.
वहीं इससे पहले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में किए गए विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी और बीजेपी के विधायक को निशाना बनाया था. इसमें बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी की मौत हो गई थी और पांच जवान शहीद हो गए थे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष यूनिट के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे.