scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोग घायल

पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोग घायल

Text Size:

कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 117 पर बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक सरकारी बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना काकद्वीप के पास हुई। कोलकाता जा रही बस और एक वाणिज्यिक वाहन के बीच टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए काकद्वीप सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की हालत बेहद गंभीर है और उसे डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments