scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशबीएसएफ के सात जवान समेत 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित, त्रिपुरा में संक्रमण के मामले 167 हुए

बीएसएफ के सात जवान समेत 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित, त्रिपुरा में संक्रमण के मामले 167 हुए

इन नये मामलों के साथ, धलाई जिले में अंबासा स्थित शिविर के कुल 159 बीएसएफ कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

Text Size:

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राज्य में शनिवार को बीएसएफ के सात जवानों सहित 11 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 167 हो गए हैं.

इनमें से 125 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देब ने ट्वीट किया, ‘कोविड​​-19 के लिए 625 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें बीएसएफ 86-बटालिया के सात जवान और चौरीबारी गेट के 4 लोग (दूसरे राज्य से आए 2 चालक, गुवाहाटी से लौटे 2 लोग) शामिल हैं. संक्रमित सभी मरीजों की उचित चिकित्सा देखभाल की जा रही है.’

इन नये मामलों के साथ, धलाई जिले में अंबासा स्थित शिविर के कुल 159 बीएसएफ कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अब तक, 12,667 लोगों ने 14 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. संस्थागत पृथकवास केंद्रों में 300 और गृह पृथक-वास में 2,935 लोग हैं.

वरिष्ठ मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि राज्य के 39,799 लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं, जिनमें कर्नाटक में 12,900, तमिलनाडु में 8,771, तेलंगाना में 1,132, महाराष्ट्र में 2,720 और असम में 5,503 लोग हैं.

उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोग विशेष ट्रेनों, बसों से आने लगे हैं और उन सबकी असम-त्रिपुरा सीमा पर चौरीबारी जांच केंद्र पर जांच की जा रही है.

share & View comments