scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशराजस्थान के दौसा में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में सात बच्चों समेत 11 की मौत, आठ अन्य घायल

राजस्थान के दौसा में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में सात बच्चों समेत 11 की मौत, आठ अन्य घायल

Text Size:

(तस्वीर के साथ जारी)

जयपुर, 13 अगस्त (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक पिकअप वैन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से सात बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा मनोहरपुर के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे। पिकअप वैन ने राजमार्ग की सर्विस लेन पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा बुधवार सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments