भुवनेश्वर, 10 मार्च (भाषा) ओडिशा में कोरोना वायरस के 108 और मरीज़ मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले बढ़कर 12,86,353 हो गए हैं। नए मामलों में 30 बच्चे भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 69 वर्षीय महिला की संक्रमण के कारण मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,103 हो गई है।
उसमें बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। बुधवार को प्रदेश में 128 नए मामले आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में संक्रमण का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 1,047 रह गई है जबकि 12,76,150 मरीज अबतक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.