scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के पंचायत चुनावों में 106 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के पंचायत चुनावों में 106 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

Text Size:

इंदौर, 25 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान शनिवार को 106 साल के बुजुर्ग ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्य मतदाताओं के लिए नजीर पेश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदौर जिले के सगड़ोद गांव में मांगीलाल मकवाना (106) ने पंचायत चुनाव में मतदान किया।

मकवाना के मुताबिक वह 1947 में देश की आजादी के बाद हुए सभी चुनावों में मतदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा,‘‘पिछले बरसों के दौरान मैं बीमारी और व्यस्ततता की स्थिति के बावजूद वोट डालने गया हूं। सभी लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।’’

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments