scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशत्रिपुरा में कोविड के 1,034 नये मामले, संक्रमण से पांच लोगों की मौत

त्रिपुरा में कोविड के 1,034 नये मामले, संक्रमण से पांच लोगों की मौत

Text Size:

अगरतला, 21 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा में शुक्रवार को 1,034 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,422 हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से और पांच लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 857 हो गई है।

पश्चिमी त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 395 नये मामले आए हैं वहीं दक्षिण त्रिपुरा में 122 और उत्तरी त्रिपुरा में 112 नये मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से पश्चिमी त्रिपुरा में चार जबकि गोमती जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में फिलहाल कोविड के 7,776 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments