अगरतला, एक मार्च (भाषा) दक्षिण त्रिपुरा जिले में सीमा शुल्क विभाग और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात जिले के सबरूम उपखंड के लीलागढ़ चाय बागान में हुई।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और सीमा शुल्क विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई।
सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक एल्बिन सिंह ने बताया कि टीम ने छोटाखिल इलाके में दो वाहनों को रोका और उनकी तलाशी लेने के बाद 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया और उनके कब्जे से एक आईफोन समेत तीन मोबाइल फोन और 1,49,000 रुपये नकद जब्त किए।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.