पीलीभीत (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नाली विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 10 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल मोहित पाल के साथ जरा चौकी क्षेत्र में मंगलवार को गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव बानगंज में कुछ लोग किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, दीवान और सिपाही के साथ मंगलवार रात बानगंज गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव के लगभग 15 से 20 लोगों ने पुलिस वालों पर ईंट-,पत्थरों, लाठी-डंडे व जलती हुई लकड़ियों से हमला कर दिया। हमले में जरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल मोहित पाल व हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को चोटें आईं।
सूचना पाकर गजरौला थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस निरीक्षक तेजपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष की तलाश जारी है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.