scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में 17 नवजात थे. जिनमें से दस की झुलसने से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है.  भंडारा डिस्ट्रिक्ट जेनरल अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लग गई जिसकी वदह से बीमार न्यू बॉर्न केयर यूनिट में दस बच्चों की मौत हुई है जबकि सात नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

अस्पताल में यह आग रात 2 बजे लगी.

अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में 17 नवजात थे. जिनमें से दस की झुलसने से मौत हो गई है जबकि सात नवजात को बचाया गया है. नवजात एक दिन से लेकर तीन महीने तक थे.
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इस आग में 10 मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक नर्स ने अस्पताल के शिशु देखभाल विभाग से धुआं उठते देखा, जिसके बाद डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को जानकारी मिली और वे पांच मिनट के भीतर यहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इकाई के ‘इनबाउंड वार्ड’ से सात बच्चों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

खंडाते ने बताया कि बच्चों को जिस वार्ड में रखा जाता है, वहां लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत होती है. उन्होंने बताया, ‘वहां आग बुझाने वाले उपकरण थे और कर्मियों ने उनसे आग बुझाने की कोशिश की. वहां काफी धुआं हो रहा था.’

उन्होंने बताया कि आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है और बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड, डायलिसिस और लेबर वार्ड से रोगियों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है. अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है.

 

बता दें कि इससे पहले भी बीते वर्ष सितंबर माह में पश्चिमी कोल्हापुर के शास्कीय अस्पताल छत्रपति प्रमिला राजे में आग लगी थी. इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया था.

इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी जिला अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ-साथ भंडारा जिले के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की. उन्होंने जांच का भी आदेश दिया है.

अस्पताल में आग लगने की घटना को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुखद बताया है. राहुल ने ट्वीट किया,  ‘महाराष्ट्र के भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है, उन बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें.’

share & View comments